Happy Ram Navami 2022

Happy Ram Navami 2022: As one of the festivals celebrated for the Hindu community, Ram Navami falls on the ninth day of Shukla Paksha (bright half) of Chaitra month. It marks the birth of Lord Rama, also known as the seventh incarnation of Lord Vishnu. The auspicious day comes on the last day of the nine-day festival of Chaitra Navratri.

Happy Ram Navami 2022

The day is observed by the devotees keeping a fast, children dress up as Lord Rama. It is believed that Lord Rama was born in Madhyahna Kaal or the middle of the day. This is the most auspicious time to perform Ram Navami Puja rituals. Tomorrow Ram Navami is being celebrated across the country.

Spread happiness by sending these warm wishes to your family and friends on this occasion. May the divine grace of Lord Rama be with you always. Wishing you a very Happy and Happy Ram Navami!

अपने दोस्तों या घर से दूर रह रहे लोग इस दिन के शुभकामनाओं के विशेष सन्देश अपनों को भेज सकते हैं. 

1. राम नवमी के दिन श्रीराम ने लिया था अवतार,
बुराइयों से लड़ने के लिए,
इसलिए इस दिन को सार्थक बनाएं,
अपने अंदर के अहंकारी रावण को मिटाएं,
राम नवमी 2022 की शुभकामनाएं

2. मन राम का मंदिर है,
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना!
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनांए

3. राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी.
राम नवमी की शुभकामनाए

4. राम न जाने हिन्दू क्या
राम न जाने मुस्लिम
राम तो सुनते उन भक्तों की जिनके कर्मो में धर्म हैं
जिनकी वाणी में सत्य हैं
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे
जिनके जीवन में पाप ना बसे
जो सदमार्ग पर चलता हैं
राम तो बस उसी में मिलता हैं.
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनांए

5. गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम
भगवान तुम हनुमान तुम
मुश्किल को कर देते आसान तुम
राम नवमी की शुभकामनाए

6. मन में जिनके श्री राम हैं
भाग्य में उसके वैकुंठधाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है
आपको राम नवमी की बधाई!

7. निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई!

8. सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
राम नवमी की हार्दिक बधाई

9. राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें,
राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनायें,
त्याग कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें.
शुभ राम नवमी..

10. श्रीराम के चरण कमल पर सिर झुकाएं
और जीवन में हर खुशी पाएं
राम नवमी की बधाई हो
हैप्पी राम नवमी 2022

Updated: April 10, 2022 — 3:56 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *